एंटी ड्रग पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विचार गोष्ठी
Team uklive
टिहरी : गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की एन्टी ड्रग समिति द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्रों के मध्य ड्रग फ्री देव भूमि अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचार रखते हुए एन्टी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन हमारे युवाओं की ऊर्जा को समाप्त कर उनकी क्षमताओं को क्षीण कर रहा है जोकि प्रदेश एवं राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी हानि है इन पदार्थों के सेवन से व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से क्षीण होता चला जाता है l इसी क्रम में डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एक एकाकी परिवारों में मादक पदार्थो के सेवन का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है और विगत 10 वर्षों से उत्तराखंड के युवाओं में 70% की वृद्धि देखने को मिली है l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी डी कुनियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ड्रग्स के सेवन से होने वाली हानियों से समाज को जागरूक करना होगा जिससे कि समाज एवं युवा अपनी प्रतिभाओं से राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सके अंत में डॉ डी एस. तोपवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्र छात्राओं को इसके प्रति जागरूक होकर अपने भविष्य को सवारने पर ध्यान देना चाहिए l कार्यक्रम में विद्यालय के 9,10 एवं 12 कक्षाओं के 130 छात्र छात्राएं तथा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें