अस्सी गंगा घाटी के जीआईसी भंकोली में मनाया टेक्नोलॉजी डे

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज भंकोली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर स्पैक्स के सहयोग से इस वर्ष की थीम ‘स्कूल टू स्टार्टअप्स-इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट’ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


विज्ञान शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि यह देश में नेशनल प्रौद्योगिकी दिवस का 25वां साल है। इस दिन यानी भारत ने 11 मई, 1998 को पोखरण में परमाणु बमों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। जीआईएस विज्ञानी दीपक कठैथ ने छात्रों को भौगोलिक सूचना प्रणाली पर आधारित आंकड़ों की समुचित जानकारी के साथ ड्रोन संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। 


प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस लोगों को देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों व विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है। 


इस अवसर पर शिक्षक माधव अवस्थी, सुभाष कोहली, दीपेन्द्र, विभूति भूषण, अनुपम ग्रोवर, हेमन्त पंवार, स्पन सिंह चौहान, अर्चना, दीपमाला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें