अमर शहीद श्रीदेवसुमन का अपमान कर रही है भाजपा सरकार: शांति प्रसाद भट्ट

Team uklive


टिहरी : गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमरशहीद श्री देव सुमन जी की जयंती पर भाव पूर्ण स्मरण कर नमन  किया. 

उन्होंने कहा  वर्ष 2012 में 19 अक्टूबर 2012 को उतराखड की कांग्रेस सरकार ने श्री देव सुमन जी के सम्मान में उन्ही के पैतृक शहर चम्बा के बादशाहीथौल में श्री देव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल" की स्थापना की थीं और तब इस राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह था कि पर्वतीय क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षा की व्यापक पहुंच बनाना था. 

 किंतु जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इन महारथियों ने सबसे पहले ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय जिसका नाम पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय था, को श्री देव सुमन विश्व विद्यालय का परिसर बना दिया जिसका नाम अब पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश है और गोपेश्वर को परिसर बना दिया गया.

 किंतु टिहरी की थाती का यही अपराध था क्या कि इस महान थाती ने श्री देव सुमन जी और वीर गब्बर सिंह जी जैसी हस्तियों को जना था।

अर्थात बादशाही थौल वाला मात्र कार्यलय रह गया है, ऋषिकेश में कुलपति के आवास तक का उदघाटन मंत्री जी कर गए।

   अच्छा होता कि श्रीदेव सुमन जी के गांव जौल में ही यह भव्य परिसर बनता।

   किंतु उत्तराखंड के गठन से लेकर अब तक टिहरी ने एक भी लायक जनप्रतिनिधि नहीं दिया, जो यह सब करवा पाता. 

 आज भले ही कृतज्ञ राज्य और टिहरी उत्तरकाशी जिले के लोग सुमन जी को याद कर रहे होगें, किंतु यह भी सत्य है, कि जिस विचाराधारा के लोगो ने सुमन जी की हत्या की थी, उसी विचारधारा के लोगो को वोट देकर लोक सभा और विधान सभा में पहुंचा रहे है.

उन्होंने कहा इसलिए यह लोकोक्ति आज सही है कि,,

 "बोए पेड़ बबूल के

   आम कहा से खाएं"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान