32 परसेंट कमीशन और आंतरिक सड़को की दुर्दशा को लेकर शहर कांग्रेस हुआ लामबंद

 Team uklive


नई टिहरी : गुरुवार को शहर कांग्रेस ने शहर मे  आंतरिक सड़को की दुर्दशा को लेकर लोक निर्माण बिभाग का घेराव किया एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बिभाग को इस सम्बन्ध मे ज्ञापन सौंपा. 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने  कहा कि लोक निर्माण बिभाग मे कमीशन खोरी का खेल चल रहा है जिस कारण शहर की आंतरिक सड़को का हाल बेहाल है. 
शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि pwd बौराड़ी के भ्रष्टाचार के कारण नई टिहरी शहर की आंतरिक सड़के बदहाल है.
 रोज हादसे हो रहे है. महिलाये ,युवा, बच्चों के  स्कूटर से एक्सीडेंट हो रहे है. 
कहा कि pwd को इसका मुआबजा देना चाहिये अगर 15 दिनों में सड़के ठीक नही होती तो pwd ऑफिस में धरना,  ताला बन्दी की जायेगी.
 पंवार ने pwd एक्सन के व्यवहार पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की. 
प्रदेश महामंत्री कांग्रेस विजेय गुनसोला, प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली ने कहा कि pwd बौराड़ी में 32 % कमिसन लिया जाता है और शहर की सड़कें बदहाल है अधिकारी अपने घर भर रहे है जनता परेशान है.
 कर्नाटक में भी 40% कमिसन लेने वाली सरकार को जनता ने सबक सिखाया जल्द उत्तराखंड में भी जनता bjp को सबक सिखाने जा रही है.
 कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, प्रदेश महा सचिव विजेय गुनसोला, प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली, प्रताप नगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला,मुर्तजा बेग, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल, मुर्तजा बेग, नफीस खान,लखवीर चौहान, आसिष रावत, बालम पंवार, महावीर नेगी, रोसन नोटियाल, बेरेन्द्र दत्त, निहाल सिंह नेगी, घनस्याम पंवार, महावीर नेगी, मदन मिश्रवान, मुना,  धनवीर रांगड़, विजय पाल रावत, आदि लोग शामिल थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें