टिहरी जिले के डॉ0 अमित चौहान बने पर्वतारोही

Team uklive


टिहरी : पहाड़ों में हुनरमंद एवं प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, जो खुद पर भरोसा करते हैं तथा दुर्गम शिखरों की चोटियों को लांघ जाते हैं। जिला टिहरी गढ़वाल के सार्ज्यूला पट्टी, बुडोगी गांव के डॉ0 अमित चौहान  भी इन्हीं हुनरमंद लोगों में से एक है। हाल ही में इन्होने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के दौरान द्रोपदी का डांडा शिखर के एडवांस बेस कैंप तक की कठिन चढ़ाई को पार किया हैं जो की समुद्रतल से 15800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसके साथ ही इन्होने हुर्रा टॉप शिखर की चढ़ाई को भी सफलतापूर्वक चढ़ा है।

बचपन से ही प्रकृति  से गहन लगाव होने के कारण इन्होने 2022 गोविन्द वल्लब पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान से पर्यावरण विज्ञान में पी०एच०डी० की मानक उपाधि प्राप्त की है तथा संबंधित विषय में 22 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं मैं शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं।

इन्होंने बताया की ये भविष्य में दुनिया की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट शिखर को चढ़ना चाहते हैं तथा पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण तथा पारम्परिक ज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान