आखिरकार लम्बी जद्दोजहद के बाद नई टिहरी PG कॉलेज को मिली अपनी भूमि

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


नई टिहरी : काफी सालों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयासों से नई टिहरी राजकीय महाविद्यालय को अपनी भूमि मिल ही गई. 

बता दे राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मे 19 विषयो की कक्षाये संचालित की जा रही है. 
महाविद्यालय के पास अपनी भूमि ना होने से महाविद्यालय मे दिक्क़ते आ रही थी जिसका असर छात्रों पर भी पड़ रहा था. 
प्रदेश मे शोध आधारित 22 मॉडल महाविद्यालय मे PG कॉलेज टिहरी को भी चिन्हित किया गया है. 
बता दे सरकार ने प्रदेश मे 22 PG कॉलेज को मॉडल महाविद्यालय के रूप मे विकसित करना है जिसमे नई टिहरी का PG कॉलेज भी शामिल है. 
महाविद्यालय के पासअपनी भूमि ना होने के कारण कॉलेज मे मान्यता को लेकर भी दिक्क़ते आ रही थी जिसके अंतर्गत कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विधायक किशोर को इस मामले मे अवगत करवाया. 
विधायक द्वारा प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा गया था जिसमे सरकार ने कॉलेज संचालित भूमि को ही कॉलेज को दे दिया. 
अब PG कॉलेज मे मान्यता से लेकर कॉलेज को मॉडल महाविद्यालय बनाने की राह भी आसान हो जायेगी. 
कॉलेज प्रबंधन ने विधायक किशोर उपाध्याय के साथ ही मंत्री सौरभ बहुगुणा, स्टेक होल्डर, जनप्रतिनिधियों एवं सरकार का धन्यवाद भी अदा किया. 
वहीं विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मन्त्री सौरव बहुगुणा  व  मन्त्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें