घंटाकर्ण देवता डोली का गजा में भव्य स्वागत
Team uklive
टिहरी : घंटाकर्ण देवता डोली का देवप्रयाग गंगा स्नान करने के लिए जाते समय घंडियाल मंदिर गजा में व्यापार सभा गजा एवं अन्य श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। देवता की डोली व निशान एवं पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण दीपक विजल्वाण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा ढोल दमाऊ के साथ घंडियाल मंदिर तक जयकारे के साथ लाया गया। गजा बाजार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान यसपाल सिंह चौहान भरपूर सिंह राजेंद्र सिंह राणा सोबत सिंह मकान सिंह चौहान धर्मेंद्र सिंह सजवाण सहित उपस्थित रहे सभी व्यापारियों ने डोली का स्वागत फूलमालाओं से किया। घंटाकर्ण देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण दीपक विजल्वाण ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण,संयोजक डा जगमोहन सिंह सजवाण,नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, विनोद विजल्वाण, सत्येन्द्र सजवाण, लाखी राम विजल्वाण, रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, ज्ञान सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल जबर सिंह पंवार अमित सजवाण सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे। आपको बता दें कि घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में 11 दिवशीय महा यज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया है जिसमें देवता की डोली व निशान गंगा स्नान के लिए देवप्रयाग जाकर कल गूलर दोगी होते हुए मंदिर में वापस पहुंचेंगे । 30मई को महा यज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का समापन होना है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें