स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
ज्योति डोभाल
टिहरी : बुधवार को स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमे इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में किया.
स्वास्थ्य विभाग से ACMO डॉ जीतेन्द्र भंडारी के द्वारा तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोटपा एक्ट, TOFEI Guideline व TCC centre के बारे मे मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रीना सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, साथ ही ब्रम्ह कुमारी अनीता दीदी द्वारा मैडिटेशन कराकर सभी को स्वस्थ रहने के सुझाव दिये गए.
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र डोभाल द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने एवं लोगों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराने के बारे मे कहा गया जिसके बाद अतिथियों द्वारा फलदार बृक्ष भी लगाए गए.
उक्त कार्यक्रम में हिमांशु नौटियाल, सुलक्षणा शर्मा, रमना, मधु डोभाल, दरमियान रावत सहित अन्य उपस्थित रहें.
इस दौरान भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर फस्ट, सेकेण्ड, थर्ड पुरुस्कार दिये गए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें