हरिद्वार के खड़खड़ी भूपतवाला में नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार

राजेश पसरीचा 


हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है  जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर  पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने हेतु राज्य की  पुलिस को निर्देशित किया गया है कि कहीं भी किसी भी तरह का अवैध नशा या अवैध शराब का कारोबार यदि किया जा रहा है तो तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए जिसको लेकर राज्य भर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक पुलिस को काफी कामयाबी हासिल हुई है वही बात करें जिला हरिद्वार की तो यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा भी कई स्थानों पर अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है लेकिन कई स्थानों पर आज भी धड़ल्ले से अवैध नशे के साथ ही अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है जहां मां गंगा की मर्यादाओं को भी तार-तार करते हुए सरेआम शराब बेचने का काम किया जा रहा है हरिद्वार कोतवाली नगर के  खड़खड़ी क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार सरेआम देखने को मिल रहा है 

खड़खड़ी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही आस पास की गलियों में एवं मोतीचूर रेलवे स्टेशन की मोड़ पर अवैध शराब बेचने का काम किया जा रहा है

हालांकि कई बार खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी के साथ ही सिपाही यहां से गुजरते रहते हैं उसके बावजूद बेखौफ शराब बेचने का काम किया जा रहा है  कई बार तो मां गंगा के किनारे पर भी शराब पीते देखे जाते हैं होटल एवं आश्रमों में भी आसानी से शराब उपलब्ध करा दी  जाती है इस तरह से चल रहे शराब के कारोबार से सभ्य समाज का जीना मुश्किल हो रहा है एवं तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा को ताक पर रखकर आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  को  गंभीरता से लेते हुए खड़खड़ी में शराब के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे हरिद्वार की मर्यादा भी बनी रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें