प्रतापनगर मे बाघ ने कई बकरियों को बनाया निवाला
Team uklive
टिहरी : प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की पट्टी कुप्ली रमोली मध्य दिन गांव में मूसा सिंह कैंतूरा पुत्र धाम सिंह कैंतूरा की दो दर्जन बकरियों को बनाया बाघ ने निवाला प्राप्त जानकारी के अनुसार दीन गांव निवासी मौसा सिंह रोज की भांति गांव के नजदीक जंगलों में बकरी चराने गया था तेज बारिश होने के कारण कुछ बकरियां झुंड से अलग हो गई और आंधी तूफान आने की वजह से बकरियां दो भागों में हो गई जिस कारण वहां नजदीकी बाघ घात लगाए बैठे थे.
बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण मूसा सिंह कुछ बकरियों को लेकर घर आ गए पता चला दो दर्जन से बकरियां लापता है अगले दिन जाने पर पता चला की बकरियां सारी बाघ ने खत्म कर दी.
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने उप जिलाधिकारी और वन विभाग को भेजे पत्र में उचित मुआवजा देने की मांग की.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें