कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
खटीमा : उत्तराखंड राज्य में कानून व्यवस्था लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा लगातार प्रदेश में हर जिले में सख्त दिख रहे हैं जिसमें खनन माफियाओं से लेकर अवैध नशे के विरुद्ध राज्य में पुलिस को निर्देशित किया गया है.
आदेशों के पालन करते हुए राज्य के पुलिस अधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगातार अभियान चलाकर कार्य कर रही है जिसमें अभी तक राज्य की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं और काफी हद तक अवैध खनन एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं पीड़ितों को मदद दिलाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से पुलिस सेवाए निभा रहे हैं इससे पहले काशीपुर में भी अपनी सेवाए प्रदान कर चुके हैं
पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह ने बताया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने खटीमा की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें
पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह की बेहतर सेवाओं को देखते हुए स्थानीय जनता ने भी सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें