तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड में आज गंगा दशहरा पर्व पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया हरिद्वार के हर की पौड़ी के अलावा अन्य गंगा घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते नजर आए
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा ने चप्पे चप्पे पर कड़े इंतजाम किए गए जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो
चार धाम यात्रा के साथ ही आज गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही गंगा घाटों पर पहुंच कर स्नान किया एवं पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई थी जिसमें हरकी पौड़ी एवं हरिद्वार के सभी गंगा घाटों पर पुलिस तैनात रही वहीं यातायात व्यवस्था में भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें कल शाम से ही पुलिस ने अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए थे उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी हरकी पौड़ी एवं अन्य स्थानों में पहुंचकर व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं
मां गंगा स्नान के साथ ही हरिद्वार के मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए मां मनसा देवी मंदिर व चंडी देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया गंगा दशहरा पर्व पर भारी भीड़ होने के कारण उड़न खटोला के लिए लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें