मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का कृत गैर कानूनी, मंत्री और उनके गनर के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

Team uklive


टिहरी : कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने कहा सोशल मीडिया में उतराखंड सरकार के मंत्री का मार पीट का वीडियो वायरल हो रहा है ।

 जिस प्रकार उतराखंड सरकार के जिम्मेदार मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ने एक राहगीर पहाड़ी अंचल के व्यक्ति श्री नेगी पर मार पीट की है, वह निंदनीय है, सरकार के जिम्मेदार मंत्री को यह शोभा नहीं देता है, मंत्री और उनके गनर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करना चाहिए,मंत्री महोदय को सयंम बरतना चाहिए था, यदि किसी ने उनके साथ अभद्रता की भी थी, तो मंत्री जी के साथ लगी स्कॉट क्या कर रही थी? जबकि घटना स्थल से पुलिस थाने की दूरी मात्र 200मीटर थी, तो क्या मंत्री जी या उनके स्टाफ को स्वयं मार पिटाई करने के बजाय पुलिस को सूचित नहीं करना चाहिए था? किंतु नहीं मंत्री नही मानो कोई सड़क छाप गुंडे हो ? यह एक सभ्य समाज और किसी भी मंत्री को शोभा नहीं देता है, मंत्री महोदय पहले भी भर्ती घोटालों में चर्चित रहे है। हमारे देश का कानून किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं देता है, और यदि कोई मंत्री जो स्वयं कानून निर्माण करता हो वह खुद कानून अपने हाथ में ले तो यह क्षम्य नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें