मेला हमारी संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक : किशोर

 Team uklive


टिहरी : रानीचौरी में मां कालिंका मेले का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता को प्रदर्शित करता है साथ ही स्थानीय उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराता है।

मेले के संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि मेरा हमारे पूर्वजों की देन है। मेले मे स्थानीय लोगों को अपनी प्रतिभा को निखारना का अवसर प्राप्त होता है। अगर मेले में स्थानीय लोगों की सहभागिता अधिक होने से पलायन पर भी रोक लगेगी।
मेले मे स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई। सेवानिवृत्त अध्यापक गिरिजा प्रसाद बहुगुणा टीकाराम बहुगुणा ने कहा कि मेले हमारे समय में एक दूसरे के हाल चाल जानें के केन्द्र बिन्दु होते थे। जिन महानआत्मा पुष्पा देवी की पुण्यतिथि पर यह मेला शुरू हुआ उन्होंने समाज में शराब बंदी आन्दोलन से लेकर जंगल बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर प्रधान किरन कोठारी, प्रधान डारगी किरन नंगी, प्रधान वीड सुशीला मंमगाई, साबली प्रधान सुधीर बहुगुणा अरविंद बहुगुणा संजय बहुगुणा आशाराम उपस्थित रहें. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें