हरिद्वार में ई रिक्शा टेम्पो चालकों द्वारा प्रतिबंधित मार्गों पर चलाने पर पुलिस ने की कार्यवाही
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को बेहतर बनाने को लेकर लोकल ई रिक्शा व टेम्पो चालकों को अपने अपने रूट पर वाहन चलाने के प्लान बनाए गए थे जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा व टेम्पो चालकों के साथ यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अपने अपने रूट तय कर दिए गए थे लेकिन कुछ वह टेम्पो चालक व ई रिक्शा चालकों द्वारा अपने रूट से दूसरे रूट पर वाहनों को दौड़ा रहे थे जिससे हरिद्वार के भीमगोड़ा भूपतवाला खडखडी क्षेत्र में यातायात बाधित होने से आवाजाही मे भारी जाम की स्थिति पैदा हो रही थी जिस पर आज प्रातः काल से ही गंगा दशहरा पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं जिसमें प्रतिबंधित रूट पर ई रिक्शा चालकों व टेम्पो चालकों द्वारा चलते देखे गए जिसमें खड़खडी पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद गंगवार द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया गया है
पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने पर कुछ प्रतिबंधित ई रिक्शा व टेंपो चालकों द्वारा चोरी-छिपे गलियों से अपने वाहनों को चला कर यातायात को बाधित किया जा रहा है जबकि ऐसे वाहन चालकों को पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार हिदायत दी गई कि अपने-अपने रूट पर अपने वाहनों को चलाएं
कुछ वाहन चालकों द्वारा निर्देशों का पालन न करने पर ऐसे वाहन चालकों के विरूध्द कार्रवाई की गई है जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें