G-20 बैठक के सफल आयोजन पर एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिस को दी बधाई
Team uklive
टिहरी : जी-20 बैठक का आयोजन 24 मई 2023 से 28 मई 2023 टिहरी के नरेंद्रनगर में हुआ । जिसमें 20 सदस्य देशों,10 आमंत्रित देशों और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
G20 सम्मेलन हेतु देश-विदेशों से विशिष्ट अतिथि एवं महानुभाव नरेंद्रनगर,उत्तराखंड पहुंचे थे जिनकी अचूक सुरक्षा का पूर्ण दायित्व उत्तराखंड पुलिस का था।
अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, वी.मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र एवं नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को G-20 बैठक के सकुशल समापन हेतु भली भांति ब्रीफ किया गया था जिसमें अपने ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी रखने के साथ-साथ विनम्रता एवम दृढ़ता के साथ ड्यूटी करने हेतु आदेशित किया गया था।
इसके अतिरिक्त G-20 के दौरान महानुभावों के आवागमन हेतु व उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत एवं आम जनमानस की सुविधा हेतु एक सटीक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था जिसका पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन भी किया गया।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा रविवार को सकुशल संपन्न हुए G20 बैठक के बाद ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किए जाने पर बधाई देते हुए भविष्य में होने वाले इसी प्रकार के बड़े आयोजनों को इसी प्रकार संपन्न कराए जाने हेतु शुभकामनाएं भी दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें