नई टिहरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय को अपनी जमीन मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने जताई खुशी, बांटी मिठाई

Team uklive


नई टिहरी : नई टिहरी स्थित स्नाकोत्तर महाविद्यालय को कई सालों की जद्दोजहद के बाद टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयासों से भूमि, भवन मिलने पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ, प्रोफेसरो, प्राचार्य ने मिष्ठान बितरण कर खुशी जताई. 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस भंडारी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयास एवं मंत्री सौरभ बहुगुणा, डॉ धन सिंह रावत के सहयोग से आज महाविद्यालय को अपनी भूमि, भवन मिल गया है जिससे हमे सरकार द्वारा अब बजट मिल पायेगा साथ ही कॉलेज को 22 महाविद्यालय मे से आदर्श महाविद्यालय भी बनाया जायेगा जो टिहरी जिले के लिए हर्ष का विषय है. 
उन्होंने कहा कॉलेज को मान्यता मिलने से बच्चों का कॉलेज के प्रति रुझान बढ़ेगा जिससे कॉलेज मे ज्यादा एडमिशन हो सकेंगे और पलायन पर भी रोक लगेगी. 
प्राचार्य डॉ डी एस भंडारी ने कहा कि भूमि कॉलेज के नाम होने से सरकार द्वारा कॉलेज को रिसर्च हब बनाया जायेगा जिसका प्रस्ताव भी हमारे द्वारा भेज दिया गया है. 
उन्होंने कहा कि 2003 से हमारे साथ स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि, स्टेक होल्डर सभी भूमि की मांग को लेकर प्रयासरत थे जो अब जाकर पूरी हुई. 
इस मौके पर प्राचार्य डॉ डी एस भंडारी, डॉ पूरन चंद पैन्यूली, डॉक्टर डी एस तोपवाल,  डॉक्टर वी  पी सेमवाल,  डॉ हर्ष सिंह,  डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली,  डॉ आशा डोभाल, डॉ भारती,  एवं डॉक्टर मैत्री थपलियाल आदि उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें