राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञान मंथन कार्यक्रम
Team uklive
उत्तरकाशी : रविवार को स्पैक्स के तत्वावधान में राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान मंथन कार्याशाला में डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने छात्रों को विज्ञान शोध व नवाचार परक जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक युग में वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान सभी के लिए आवश्यक सा हो गया है। इस वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान के प्रसार के हेतु विज्ञान में नवाचारों की आवश्यकता है। उन्होंने जल गुणवत्ता परीक्षण में विज्ञान सामग्रियों व उसकी उपयोगिता को प्रैक्टिकल करके भी बताया। जीव विज्ञानी प्रभाकर सेमवाल ने सूक्ष्म जीवों के महत्व व अवलोकन के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी दी। शिक्षिका मनीषा सेमवाल ने कहा कि विज्ञान की लोक व्यापीकरण का मतलब विज्ञान को आम जनता तक पहुँचाना, वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार करना और लोगों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर छात्रों के लिए जल साक्षरता पर आयोजित क्विज में प्रथम स्थान नीरज ने द्वितीय शौर्य ने तथा तृतीय स्थान शिवराज ने प्राप्त किया। रसायन विज्ञान के शिक्षक लोकेंद्र पाल परमार ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के साइंस डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन प्रक्रिया विद्यार्थी विज्ञान मंथन में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे इसमें आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के साथ-साथ आगे चलकर इसमें करियर की संभावनाओं की जानकारी दी जाती है। इसमें छात्रों को अलग-अलग जगहों पर घूमने के साथ-साथ कई वैज्ञानिकों से मिलने का मौका मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें