कैच द रेन 'थीम के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्कूलों में विधार्थियो को पर्यावरण को सुरक्षित व् संग्रह करने के बारे मे दी जानकारी

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी द्वारा जंहा युवाओ को क्रीड़ा में आगे लाने में प्रोत्साहन करता है. वहीं दूसरी और जनजागरुक मंच में भी प्रतिभाग भी कराता  है. नेहरू युवा केंद्र का  युवा वर्गो को क्रीड़ा व् जनजागरुक अभियान हर समय जिले के हर ब्लाक के  युवाओ को प्रोत्साहन भी करता दिखाई देता है. 



नेहरू युवा केंद्र ने आज डुंडा ब्लाक के वीरपुर डुंडा में दो विद्यालय  सरस्वती विद्या मंदिर व् द्रोणा विधयालय में  कैम्पेन चलाया. जिसमे विधार्थियो को वर्षा से होने वाले लाभ व् वर्षा का कैसे सदुपयोग करना चाहिए. उसका विवरण विधार्थियो के समक्ष रखा. इसका स्लोगन रखा गया. कैच द रेन. इस स्लोगन के तहत विधार्थियो को जागरूक किया गया. साथ ही पर्यावरण को लेकर नेहरू युवा केंद्र ने विधार्थियो को जागरूक किया. 



इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से नकुल भोटियाव्  सुरेंद्र मौजूद रहे. साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर व् द्रोणा विद्यालय के प्रधानाध्यपक व् समस्त विधार्थी सम्मलित थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान