जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई आयोजित, विधायक किशोर उपाध्याय ने गौ वंश की स्थिति पर जताई चिंता
Team uklive ’ टिहरी : जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि यह जनपद का सर्वाेच्च सदन है। सदन में आये विकास कार्यों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम स्तरीय बैठक में कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार कर प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला बनाए जाने को लेकर कहा कि यह चिंता का विषय है कि जब तक गाय या अन्य पशु हमारे लिए योग्य होते हैं, तब तक उनका पालन पोषण किया जाता है और उसके बाद उनको आवारा छोड़ दिया जाता। कहा कि राज्य सरकार निराश्रित पशुओं के गौशाला हेतु कार्य कर रही