बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 11 मकान मालिकों के विरुद्ध की कार्यवाही
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रदेश की पुलिस लगातार मेहनत कर रही है जिसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा प्रदेश भर में कई तरह से अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड राज्य में अपराध पर नियंत्रण रखा जाए
जिसमें बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में रह रहे लोगों सत्यापन किए जा रहे हैं जिसमें राज्य में पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है वहीं आज हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के साथ ही भगवानपुर में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया जिसमें ज्वालापुर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान 11 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं 23 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 110000 का चालान कर कार्यवाही की गई
ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज ज्वालापुर के सुभाष नगर , मोतेलियान , कोटरावान, सूरज नगर ,लोधामंडी, रानीपुर मोड़, आर्य नगर चौक, सराय ,सीतापुर ,कंट्री क्षेत्र आदि में अभियान चलाया गया
जिसमें पुलिस द्वारा 11 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है वहीं 23 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चालान कर 1,10,000 की कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि भविष्य में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर ने मकान मालिकों से एवं फैक्ट्री मालिकों से भी अपील करते हुए कहा कि बिना पुलिस सत्यापन से किसी भी व्यक्ति को कमरा ना दे अन्यथा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
वहीं भगवान के रायपुर फैक्ट्री एरिया में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया जहां 42 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की इसी के साथ 21000 शमन शुल्क भी वसूला गया
हरिद्वार पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान से सैकड़ों मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें