अमर शहीद श्रीदेवसुमन की जन्म स्थली का अपमान कर रही है भाजपा सरकार

Team uklive


 टिहरी : टिहरी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक स्वर में आज भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

पार्टी महामंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व विधान सभा प्रत्त्याशीनरेंद्र चंद रमोला, नगर पालिका अध्यक्ष  सुमना रमोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष बिक्रम सिंह पवार, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष साब सिंह सजवान, पूर्व प्रमुख विजय गुंसोला ,शहर कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्षऔर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति जोशी, नई टिहरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री दर्शनी रावत, शिवी भंडारी, रजनी भट्ट आदि,ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि"  टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमरशहीद श्रीदेव सुमन जी की स्मृति को चिरायु रखने के लिए पूर्व वर्ती कांग्रेस की सरकार ने  19अक्टूबर 2012को श्री देव सुमन जी के सम्मान में उन्ही के पैतृक शहर चम्बा  के 


बादशाहीथौल में "श्री देव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल" की स्थापना की थीं और तब इस राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह था कि" पर्वतीय क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षा की व्यापक पहुंच बनाना था.

  किंतु जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इन महारथियों ने सबसे पहले ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय जिसका नाम पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय था, को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बना दिया, जिसका नाम अब "पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश है और गोपेश्वर को परिसर बना दिया गया.

आज पुनः देवप्रयाग के नैखरी को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बना दिया, किंतु टिहरी की थाती का यही अपराध था क्या कि इस महान थाती ने श्रीदेव सुमन जी और वीर गब्बर सिंह जी जैसी हस्तियों को जन्म दिया था। 

अर्थात बादशाहीथौल वाला श्री देव सुमन विश्वविद्यालय अब मात्र कार्यलय रह गया है.

 ऋषिकेश में कुलपति के आवास तक का उदघाटन मंत्री जी कर गए।  अच्छा होता कि श्रीदेव सुमन जी के गांव जौल में ही यह भव्य परिसर बनता।

कहा कि भाजपा सरकार जितने मर्जी उतने परिसर बना ले, हमारा किसी भी परिसर को बनाने का विरोध नही है, किंतु चंबा स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय को नख दंत विहीन न किया जाय और ना ही टिहरी विधानसभा से किसी संस्थान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता केवल पौड़ी लोकसभा सभा पर ध्यान केंद्रित करते है, और हर लोकसभा चुनाव से पहले टिहरी लोकसभा क्षेत्र के संस्थानों से छेड़ छाड़ करते है, यह सभी को याद होगा, पूर्व के लोक सभा चुनाव से पहले भी टिहरी के रानीचौरी में कांग्रेस सरकार द्धारा स्थापित औधानिकी और वानिकी विश्वविधालय को भी पौड़ी जिले के भरसार में शिफ्ट किया गया था,जबकि कांग्रेस की सरकारो का व्यापक जनहित यह मंतव्य था कि "चम्बा, रानीचौरी, नई टिहरी भागीरथीपुरम कोटिकालोनी" तक शिक्षा का हब बने, किंतु दुखद भाजपा के नाकारे पन के कारण एक भी संस्थान ठीक से आगे नहीं बढ़ पा रहा, आज सभी राजकीय संस्थान भारी राजनीतिक दबाव के कारण केवल भाजपा सरकारों के प्रचार प्रसार का केंद्र मात्र बने हुए है, और अपने मूल उद्देश्यों से भटक  गए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान