हरिद्वार पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, वाहनों के नाम पर ज्वालापुर कॉपरेटिव बैंक को लगाया था लाखों रुपए का चूना

राजेश पसरीचा 


हरिद्वार : उत्तराखंड में पिछले काफी समय से ठगी करने वाले गिरोह हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं

 ठगी करने वाले इतने शातिर हैं कि कई बड़े बैंकों को भी लाखों रुपए का चूना लगाने में भी नहीं चूक रहे

 इस तरह से ठगी करने वाले आम आदमी को कैसे अपने झांसे में लेकर अपना काम कर देते हैं


ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर में सामने आया है जिसमें इंश्योरेंस के आधार पर फर्जी लोन लेने वाले गैंग ने ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित को ,ऑपरेटिव बैंक से चार पहिया वाहनों के लोन के नाम पर सत्तर लाख  रुपए का चूना लगा दिया


 आज हरिद्वार पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र  कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए  घटना  का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 27, 06, 2023 को ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन को,ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक श्री हरिदत्त  द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनकी  शाखा से आठ  लोगों द्वारा चार पहिया वाहनों के नाम पर बैंक से 70 लाख रुपए का लोन लिया गया है 

 लोन लेने में जो वाहनों की आर सी एवं अन्य कागजात बैंक में जमा करवाए गए थे उनकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि वह फर्जी बनाए गए हैं जिससे बैंक प्रबंधक के होश उड़ गए 

बैंक प्रबंधक की शिकायत पत्र पर  ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा ठगी करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

 जिसकी जांच उप निरीक्षक नरेश गंगवार को सौंपी गई जिसमें  तत्काल एस,एच,ओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई

 जिसमें पुलिस द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा एचडीएफसी ,पी एन बी यस बैंक ,पंजाब सिंध बैंक ,में अपना  फर्जी खाता जो कि शाकुंभरी ऑटोमोबाइल , व मिडास ऑटोमोबाइल के नाम से खुलवाया  था 

उसके बाद गैंग के ही सदस्यों द्वारा मिलकर कुमार फाइनेंस कंपनी के नाम से रानीपुर मोड़ पर एक शाखा खोली गई 

गैंग के सदस्यों द्वारा फाइनेंस कंपनी की आड़ में अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहनों के लोन के लिए अप्लाई किया जाता था

 जिसमें आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान को,ऑपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंक कर्मी की मिलीभगत से बिना कोई वेरिफिकेशन से लोन पास करवा कर अपने अपने खातों में पैसा डलवा लेते थे लोन की रकम को आपस में बांट लेते थे

 आरोपियों ने बताया कि फर्जी आर सी इंश्योरेंस बनवाकर बैंक से वाहनों के लोन लेने के नाम पर  चूना लगाने का काम कर रहे थे


 जिसमें ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से सत्तर लाख रुपए वाहन लोन के नाम से ठग लिए थे 

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से एक मॉनिटर सीपीयू  प्रिंटर (जो कि वाहनों की फर्जी आरसी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था) व  125000 रुपए  एवं कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं 

पुलिस  अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा 


आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली कुंदन सिंह राणा वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल उप निरीक्षक नरेश गंगवार उप निरीक्षक शमशेर अली उपनिरीक्षक महिपाल सैनी प्रदीप कुमार पुष्कर सिंह चौहान हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह कांस्टेबल संदीप कांस्टेबल सुनील कांस्टेबल बृजमोहन भाग सिंह ताजमहल सिंह अनिल बिष्ट वीरेंद्र कोठियाल सुखदेव सिंह मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान