नशा मुक्ति पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा दिनांक 26.06.2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में "नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस" के अवसर पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर मे संस्थान के लगभग 35 प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री त्रिपाठी द्वारा नशीली दवाओं के संबंध में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की चर्चा करते हुए नशीली दवाओं के प्रयोग के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्री त्रिपाठी द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव तथा उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा यह बताया गया कि नशीले पदार्थों के संबंध में न केवल हमें स्वयं जागरूक रहते हुए उसके प्रयोग से बचना है, बल्कि शिक्षक होने के कारण हमारा यह दायित्व है कि हम समाज के विभिन्न वर्गों को नशीले पदार्थों के हानियों यह संबंध में जागरूक करें। शिविर के दौरान प्रतिभागीगण द्वारा पूछे प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद पैन्यूली के द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें