अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे की रोकथाम हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन
Team uklive
टिहरी :अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे की रोकथाम हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर वितरित करते हुए नशे की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया।
.
जिला समाज कल्याण अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गयी एवं खासकर युवावर्ग में नशीली दवाओं, अवैध पदार्थों का सेवन प्रत्येक व्यक्ति विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता पैदा करने का संदेश दिया गया ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सकें और समाज का रचनात्मक और महत्वपूर्ण सदस्य बन सके। साथ ही नशे से दूर रहने और स्वस्थ्य जीवन यापन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में संयोजक श्री किशन सिंह चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया।
साथ ही विकास खण्ड जौनपुर चम्बा, देवप्रयाग में शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टर अभियाका का कार्य सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें