जनपद टिहरी गढ़वाल में एक माह तक चलाया जाएगा वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  


टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  टिहरी गढ़वाल की ओर से दिनांक 21 जून से 21 जुलाई तक एक माह तक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने यह बताया कि माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर यह वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला टिहरी गढ़वाल के माननीय जिला जज श्री योगेश गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण अभियान को पूर्ण सफल बनाए जाने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं। श्री त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया इस एक माह के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल के न्यायालय परिसर, स्कूलो, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा, साथ ही पूरे अभियान के दौरान आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, ड्राइंग, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अभियान का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अभियान को लेकर जिला जज टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 27.06 2023 को प्रभागीय वनअधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के साथ एक बैठक कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। जिला जज महोदय द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु वन विभाग व उद्यान विभाग की ओर से पर्याप्त औषधि व फलों के पौधे उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान