जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व योग दिवस पर करवाया गया योग कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी :  उच्च न्यायालय नैनीताल एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुपालन में बुधबार को   विश्व योग दिवस के अवसर पर श्री योगेश कुमार गुप्ता  जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विनोद कुमार बर्मन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल,  सीनियर सिविल जज  अविनाश कुमार श्रीवास्तव, आफिया मतिन अपर सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल, निशा देवी, सिविल जज नई टिहरी, योग शिक्षक  जगजीत सिंह नेगी, अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन,  महेन्द्र सिंह बिष्ट सचिव, जिला बार एसोसिशसन,  जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर योग कार्यक्रम लगभग 45 मिनट चला जिसमें सभी उपस्थितो के द्वारा योग किया गया तथा स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन का संदेश दिया गया। श्री योगेश कुमार गुप्ता  जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के द्वारा सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इससे सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि योग मन और आत्मा के मिलन का जरिया है, जो वास्तविक सुख प्रदान करता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान