अलकनंदा नदी झील में मिला नदी मे छलाँग लगाने वाले युवक का शव

Uk live
0

 Team uklive


 शुक्रवार को  जीवीके कम्पनी चौरास के लाईजन अधिकारी उमेश नौडियाल द्वारा  सूचना दी गयी कि एक अज्ञात (पुरुष) का शव डैम साईड़ अलकनंदा नदी झील में तैरता दिखायी दे रहा है.

सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्ड़ारी,  चौकी चौरास से उ0नि0 सत्येन्द्र भण्ड़ारी मय SDRF यूनिट श्रीनगर टीम के तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु डैम साईड़ जीवीके पर पहुंचे जहां पर SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की मदद् से उक्त अज्ञात शव (पुरुष) का शव झील से बाहर निकाला गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  शव का निरीक्षण करने पर उसके बांये हाथ पर राजू पाण्डेय नाम लिखा हुआ था, इस सम्बन्ध में आसपास के थानों श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, अगस्तमुनि, चमोली आदि में पता किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि कोई राजू पाण्डेय नाम के शख्स द्वारा  22 जुलाई  को तिलवाड़ा चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमाड़ा पुल से छलांग लगा दी गयी थी जोकि वहां पर जेसीबी ऑपरेटर का कार्य किया करता था व उसका परिवार भी वहीं पर निवासरत था।

 जिस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अगस्तमुनि SHO  सदानन्द पोखरियाल  से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह घटना  22 जुलाई की है तथा छलांग लगाने वाले व्यक्ति का नाम राजू पाण्डेय ही है एवं  उसके परिवार के सदस्यों को मौके पर भेजने हेतु बताया गया। 

उक्त सूचना पर मौके पर आये शव मृतक के परिजन  भगतराज पाण्डेय पुत्र  हीरा पाण्डेय निवासी हॉल निवासी ग्राम सुमाड़ा तिलवाड़ा थाना रुद्रप्रयाग, आधार कार्ड का पता धार गांव, पोस्ट ढोपारधार, टिहरी गढ़वाल मूल निवासी ग्राम दुल्लू, वार्ड नं0-08, जिला दैलेख, नेपाल द्वारा मृतक की पहचान अपने सगे भाई राजू पाण्डेय के रुप में की व अवगत कराया कि राजू पाण्डेय ने 22 जुलाई को सुमाड़ा पुल से नदी में छलांग मार दी थी। 

मौके पर उ0नि0 सत्येन्द्र भण्ड़ारी द्वारा पंचायतनामा मुर्तिब की कार्यवाही सम्पादित की जा रही है, बाद पंचायतनामा मुर्तिब कार्यवाही के शव को अग्रिम पोस्टमार्टम व अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल भिजवाया जायेगा। 


नाम मृतक- राजू पाण्डेय ,उम्र 32 वर्ष, कद करीब 5 फुट 6 इंच, आंख, नाक, कान औसत, फ्रेंच कट दाढी-मूंछ, इकहरा जिस्म, पहनावा आसमानी रंग की हॉफ बाजू की  नीली रंग की टी शर्ट, ग्रे जीन्स पहने हुए।।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !