सेवानिवृत्त हो रहे उप निरीक्षक सहित तीन लोगो को दी भावभीनी बिदाई

Team uklive


नई टिहरी : सोमवार को अधिवर्षता पूर्णकर सेवानिवृत्त हो रहे अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह एवं अपर उप0 निरीक्षक ना0 पु0 राकेश कुमार व स्वैच्छिक सेवानिवृत हो रहे मुख्य आरक्षी ना0 पु0 शिवराज सिंह को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई. 

     सोमवार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी  की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह, अपर उप0 निरीक्षक ना0 पु0 राकेश कुमार को अधिवर्षता पूर्ण कर एवं मुख्य आरक्षी ना0 पु0 शिवराज सिंह को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

(1) अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह 01-05-1982 को पुलिस विभाग में कान्स0 के पद पर भर्ती हुए तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 25/04/2009 में वरिष्ठता के आधार पर इन्हें हेड कान्स0 के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11-2022 को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए । पुलिस विभाग में इनके द्वारा 41 वर्ष 02 माह की सेवा दी गई। 

वहीं  अपर उप0 निरीक्षक ना0 पु0 श्री राकेश कुमार 01-05-1982 को पुलिस विभाग में कान्स0 के पद पर भर्ती हुए । तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 25/04/2009 में वरिष्ठता के आधार पर इन्हें हेड कान्स0 के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11-2022 को अपर उपनिरीक्षक स0 पु0 के पद पर पदोन्नत हुए । 

 मुख्य आरक्षी ना0 पु0 शिवराज सिंह दिनांक 10/10/2001 को पुलिस विभाग में कान्स0 के पद पर भर्ती हुए  तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 26/11/2022 को वरिष्ठता के आधार पर इन्हें हेड कान्स0 ना0 पु0  के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई शिवराज सिंह अपने 21 वर्ष 09 माह के दीर्घकालीन सेवाकाल के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल में नियुक्त रहे ।

  सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में एसएसपी ,  पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चंबा /क्षेत्राधिकारी टिहरी  सी0एफ0ओ0  द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के हेतु बताया गया। 

      विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0 गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई।  विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी चंबा /क्षेत्राधिकारी टिहरी  सी0एफ0ओ0 , प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान