चारधाम यात्रा पर सरकार द्वारा बनाये गए नियमो पर होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने उठाये सवाल
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी की वार्षिक बैठक होटल रुद्रांश मातली में आयोजित हुई। होटल एसोसिएशन की विभन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। चार धाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण व सीमित संख्या का विरोध भविष्य में भी किया जाएगा। सरकार से इस नीति को खत्म करने की एक सुर में मांग उठाई गई।
होटल में विदेशी पर्यटकों का फॉर्म c ऑनलाइन भरे जाने को सरलीकरण प्रक्रिया अपनाने के लिये पुलिस से मांग उठाई गई। विदेशी पर्यटकों व होटल वालों को इस form c को ऑनलाइन भरने में कठिन व जटिल तकनीकी समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।
हीना में यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण के कागज, चेकिंग के समय काफी भीड़ होती है जिससे लंबी कतार लग जाती है, जाम की समस्या भी होती है, इसके लिये एक अन्य स्थान पर मातली या नालूपानी में प्रशासन काउंटर खोले। पर्यटन विभाग में होम स्टे पंजीकरण के लिये काफी दिक्कतें उद्यमियों द्वारा रखी गयी।उत्तरकाशी में पार्किंग, पॉकेट पार्किंग हाईवे के किनारे बनाये जाने की बात उठाई गई।
उत्तरकाशी में पर्यटन स्थलों के विकास के लिये चर्चा हुई। सभी समस्याओं के समाधान के लिये प्रशासन, पर्यटन विभाग से सीघ्र मिला जाएगा।
इस अवसर पर कई नए व्यवसायियों ने होटल एसोसिएशन की सदयता ग्रहण की है।इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, सचिव सुभाष कुमाएँ, संरक्षक अशोक सेमवाल, खुशाल नेगी, उपाध्यक्ष धीरज सेमवाल, कोषाध्यक्ष बिन्देश कुड़ियाल, गोपीचंद रावत, दयाशंकर पंत, रविन्द्र नेगी, संजय अरोड़ा, उत्तम गुसाईं, मेजर राजेन्द्र जमनाल, विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, शूरवीर चौहान, प्रताप राणा, महावीर राणा, गोविंद चौहान, रणवीर चौहान, दिनेश नेगी सहित अन्य पर्यटन व्यबसायी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें