मित्रता का परिचय देते हुए. उत्तरकाशी मित्र पुलिस

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : वर्तमान मे बरसात का सीजन चल रहा है, जगह-जगह पर लैण्डस्लाईडिंग, भूस्खलन एवं भू-धसाव से यात्रा मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को यात्रा/सफर करने में असुविधा/विलम्ब हो रहा है 


कई पड़ावों पर श्रद्धालुओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे प्रतिकूल समय में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा यातायात मैनेजमेंट करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के रहने-खाने के इंतजामों में लगातार मदद की जा रही है।



जिसकी श्रद्धालुओं द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। कल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट व अन्य कई स्थानों पर बाधित होने के कारण लगभग दो-ढाई सौ श्रद्धालु यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर फंस गये थे, उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम करते हुये मार्ग सुचारु होने पर उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए भेजा गया। जिस पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुलिस के जवानों के मित्र व्यवहार की खूब प्रशंसा की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान