श्रीदेव सुमन जीवनी पर आधारित फिल्म के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी करेंगे

 डी पी उनियाल गजा 



 टिहरी :  महान क्रांतिकारी अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म 'पहाडी रत्न श्रीदेव सुमन ' के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन कल 25जुलाई को सुमन के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से होगा । टिहरी जनपद के चम्बा विकास खंड में जौल गांव में जन्मे शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के निर्माता


निर्देशक विक्रम सिंह नेगी 'पहाडी' ने बताया कि 25जुलाई 2023को गढ़वाल भवन पंचकुईया रोड नई दिल्ली में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के द्वारा फिल्म के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन किया जाना है। इस पुनीत अवसर पर निर्माता निर्देशक विक्रम सिंह नेगी ने अपने गुरु दिनेश प्रसाद उनियाल सेवानिवृत्त शिक्षक को भी आमंत्रण पत्र भेजा है । बताते चलें कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म बनाने वाले विक्रम सिंह नेगी विकास खंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के बिमाणगांव निवासी हैं तथा वर्तमान में दिल्ली निवासरत हैं, वह बताते हैं कि टिहरी रियासत को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन का जीवन जेल की यातनाओं में रहा इसलिए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के तौर पर उनके जीवन पर आधारित फीचर फिल्म बनाने का संकल्प लिया है , इस फिल्म की सूटिंग चम्बा के निकटवर्ती गांवों में भी की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान