उफनते गदेरे मे बही बालिका, ग्रामीणों ने बामुश्किल बचाया

Team uklive



टिहरी : घनसाली-बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्णगांव के छातियारा तोक में स्कूल जाती हुयी छात्रा उफनते गदेरे में बह गई, जिससे पास से गुजर रहे ग्रामीण की नजर बालिका पर पड़ी उसने ग्रामीणों को आवाज लगाई और बालिका को ढूंढते हुये उसे बचा लिया गया। घायल छात्रा को प्राइवेट वाहन से बेलेस्वर अस्पताल लाया गया जंहा बालिका का उपचार किया जा रहा है।


भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्ण गांव के छातियारा तोक में सुबह सुबह तब कोहराम मच गया जब 10 वी की छात्रा काशिस पुत्री मनोज लाल (15) सुबह तैयार होकर  शहीद विनोदपाल सिंह इंटर कॉलेज केपार्ष स्कूल के लिये रोजाना की तरह निकली थी। साथ मे गांव के बचे भी स्कूल के लिये निकले थे कुछ बचे आगे गदेरे को पार कर रहे थे तभी छात्रा काशिश का छुवानी नामे तोक में उफनते हुये गदेरे को पार करते हुये बह गयी, पास से गुजर रहे ग्रामीण  की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो वह गांव की तरफ चिलाते हुये दौड़ लगाई और खुद गदेरे की तरफ दौड़ने लगा तब तक उफनता हुआ गदेरा बची को 150 मीटर तक खींचते हुए ले गया, ग्रामीणों व परिजनों ने उफनते हुए गदेरे से बच्ची को बाहर निकाला और प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेस्वर अस्पताल पौंछाया जंहा बालिका का उपचार किया जा रहा है, ग्राम प्रधान उदय सिंह नेगी ने बताया कि छातीयारा खवाड़ा मोटरमार्ग पर छुवानी नामे तोक में भारी बरसात की वजह से यह गदेरा प्रत्येक वर्ष उफान पर रहता है। और लोनिवि विभाग को कई बार पुलिया निर्माण को लेकर अवगत कराया गया लेकिन विभाग ने अनसुना किया, वंही मनरेगा से उक्त जगह पर पुलिया निर्माण को लेकर स्टीटमेट बनाया गया लेकिन मानक के हिसाब से नही आने पर पुलिया स्वीकृत नही हो पाई। जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी ने कहा कि विभाग को जल्द उक्त जगह पर पुलिया निर्माण करवाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो सके।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह खाती ने बताया कि उक्त जगह पर नाला निर्माण को लेकर स्टीटमेट बनाया गया है स्वीकृत मिलते ही जल्द कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
डॉक्टर अनसूया रावत ने बताया कि बालिका का प्रथमिक उपचार किया गया है, बालिका स्वस्थ है मामूली चोटें आयी हैं फिलहाल खतरे से बाहर है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान