अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित ना करने वाले ही कर रहे टिहरी लोकसभा मे राज
Team uklive
टिहरी :कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने श्री देव सुमन की जयंती को मनाने वाले जनप्रतिनिधियों से सवाल करते हुए कहा कि टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की स्मृतियों को चिरस्थाई रखने के लिए किसने क्या किया:
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की जन्मस्थली ग्राम जौल और उनके गृह जिले टिहरी (चम्बा) के लिए क्या किया?
सुमन जी के परिजनों के लिए क्या क्या किया गया ?
🔹 सरकार बताए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चंबा टिहरी के कुल कितने कैंपस बनाएं ? और उनकी अथतन स्थति क्या है?
🔹 देवप्रयाग( नैखरी )कैंपस का स्वागत है,
🔹 चंबा (बादशीथौल) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय क्या अब मात्र कार्यलय बचा है ? क्यों किया इसे नख दंत विहीन ?
🔹 कुलपति के आवास का ऋषिकेश परिसर में क्यों उद्घाटन किया था ? क्या वी सी सहाब रोज चम्बा से ऋषिकेश अप डाउन करेगें?
🔹 क्या कैंपस विहीन रहेगा टिहरी ?
🔹 सुमन जी के नाम से पेड़ लगाएं? पर क्या कभी टिहरी की माननीय सांसद जी ने भी सुमन जी के नाम पर कोई पौधा रोपा ? क्या कभी टिहरी सांसद सुमन जी के ग्राम में उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करने गई ? यदि नहीं तो फिर क्यों इन्हें वोट देते हो.
कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं, और श्रीदेव सुमन जी और वी सी गबर सिंह जी से बहुत प्रभावित हूं, मैने इन विभूतियों को देखा तो नही था ,किंतु इनकी गौरव गाथा को खूब पढा है, और सुना है,सुमन जी भी गांधी जी से प्रभावित थे,और गांधी जी के ही शिष्य थे।
टिहरी जनक्रांति के नायक अमरशहीद श्रीदेव सुमन जी की स्मृति को चिरायु रखने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारो जो कार्य किए वे निम्नलिखित है :-
19अक्टूबर 2012को श्री देव सुमन जी के सम्मान में उन्ही के पैतृक शहर चम्बा के बादशाहीथौल में "श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल"की स्थापना की थीं और तब इस राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह था कि"पर्वतीय क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षा की व्यापक पहुंच बनाई जा सके । "
टिहरी की विशाल झील का नाम "श्रीदेवसुमन सागर" रखा था।
नई टिहरी जेल परिसर में श्रीदेवसुमन जी का भव्य चित्र मय स्मारक बनाया, जहां उनकी वे बेडिया भी है, जिससे राजा ने उन्हे बंधक बना कर रखा था।
चम्बा, नई टिहरी में सुमन जी के नाम से पार्क और उनके दिव्य चित्र लगाए गए है।
नई टिहरी में श्री देवसुमन लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है।
श्रीदेवसुमन राजकीय इण्टरमिडिएट कॉलेज चम्बा।
श्रीदेव सुमन पुस्तकालय ब्लॉक रोड़ चम्बा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें