मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड स्तरों में चयन ट्रायल्स का हुआ आयोजन

Team uklive


टिहरी : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत गुरुवार को जनपद के विकास खण्ड स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें दूसरे दिन 324 बालक तथा 270 बालिकाओं अर्थात कुल 594 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।‘‘

जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि दिनांक 26 से 28 जुलाई 2023 तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मंे, दिनांक 29 से 30 जुलाई 2023 तक समस्त नगरपालिकाओं में एवं दिनांक 03 अगस्त से 06 अगस्त, 2023 तक जिला स्तर पर चयन ट्रायल्स आयोजित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी (150 बालक एवं 150 बालिकाओं कुल 300 उदीयमान खिलाड़ियों) को रू. 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हैं। चयन ट्रायल्स आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशनों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, शहरी विकास विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक से किया जा रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव