कोटेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा अर्चना करने से होती है मनोकामना पूर्ण

रिपोर्ट : डी पी उनियाल 



 नई टिहरी :   टिहरी जनपद के कोटेश्वर बांध परियोजना से 3 किलोमीटर आगे भागीरथी नदी के दाहिने तट  पर पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी लोग यहां पर पूजा करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है । 

यहां पर वैसे तो प्रतिदिन लोगों का आना लगा रहता है लेकिन विशेष रूप से सावन के हर सोमवार तथा महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है
 कहा जाता है कि निसंतान दम्पत्ति यहां पर पूजा करते हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है । आस्था और श्रद्धा के इस पौराणिक मान्यताओं के मंदिर मे निसंतान दम्पत्ति रात भर जलता हुआ दीपक हाथ में लेकर खड़े रहते हैं तब संतान प्राप्ति होती है । 
सावन के महीने हर दिन लोगों के द्वारा पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम चलता रहता है । 
कोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जी.एन.गिरी गोस्वामी बताते हैं कि यहां पर दूरदराज क्षेत्रों से बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता है । गजा से विनोद सिंह चौहान, आलम सिंह खाती , रघुबीर सिंह खाती , राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि पतित पावनी भागीरथी नदीके जल से महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है जिससे महापुण्य की प्राप्ति होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान