कई समय बाद उपजिलाधिकारी पुरोला/मोरी ने किया अतिवृष्टि के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध हुए मोरी के मोटरमार्गों का निरीक्षण
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : आराकोट, चिंवा बालचा मुख्य मोटर मार्ग 18 दिन के बाद यातायात के लिए सुचारू किया गया है. वहीं बरनाली, डगुली, माकुरी और किराणु, दुचानू मोटर मार्ग अभी भी बंद है. साथ ही पेयजल व विधुत कि समस्या भी बताई जा रही हैं.
मोटर मार्ग बंद होने से सेब बागवानों को सेब को मंडी तक कैसे पहुंचाए, बागवानों के लिए ये एक बड़ी समस्या हो रही हैं. सेब ही क्षेत्र में एक मात्र आय का स्रोत सेब हैं.
बागवानों का कहना है कि समय से अगर सेब मंडी तक नहीं पहुंचाया जाता है तो क्षेत्र वासियों को आर्थिकी तंगी का सामना करना पड सकता है,तो वहीं उपजिलाधिकारी का कहना हैं मोटर रोड खुलवाने और भागवानों के सेब के बगीचों में हुए नुकसान का जायजा लिया जायेगा .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें