राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल दवा

Team ukive


टिहरी : टिहरी जिले में दो दिन का विद्यालयों में अवकाश होने के कारण आज  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समस्त सरकारी/गैर सरकारी, आईटीआई, डिग्रीकॉलेज, में 1 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गयी।

इसी क्रम में ब्लॉक चम्बा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुखराज सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर अभियान का सुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में विभिन्न कारकों के कारण हो सकता है, जिनमें व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, कच्चा और दूषित भोजन, अधिक मिठाई और जंक फूड का सेवन आदि शामिल है। इसके लक्षण पेट में दर्द, दस्त, मतली या उल्टी, गैस/सूजन, थकान, बिना कारण वजट घटना, पेट में दर्द होता है। कहा कि परजीवी कीड़े लोगों के लिए खतरा है, कृमि संक्रमण बच्चों जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है, उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरूद्ध कर सकता है।

जिसके तहत उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतुआज दिनांक  24 अगस्त 2023 को ब्लॉक में सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके तहत 01 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी तथा आज 24 अगस्त को किसी कारण दवा खाने से छूट गए बच्चों को 29 अगस्त 2023 को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। कहा कि 01 से 02 वर्ष के बच्चों को चूरा बना कर आधा गोली तथा 03 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 01 गोली चबाकर खाने को दी जायेगी।


इस अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता दिनेश रतूड़ी, ब्लॉक प्रबंधक विजेंदर क्वानकिन, ए.एन.एम. ज्योति बाला, मंगला नेगी, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान