पाला गांव में धूमधाम से मनाया गया हारदूध मेला.

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : भटवाड़ी प्रखंड में टकनौर क्षेत्र के पाला गांव में आज हारदूध मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मान्यता अनुसार हारदूध पर्व पर ग्रामीण अपने दुधारू गायों का ताजा दूध लाकर समेश्वर महाराज को समर्पित करते है। इस दिन केवल छोटे बच्चों के हिस्से का दूध घर पर रखकर अन्य पूरा दूध देव डोलियों को चढ़ाया जाता है। तत्पश्चात नई फसल की खुशी में समेश्वर देवता के सानिध्य में रासों नृत्य कर खुशी मनाते है इसी कड़ी में आज अपने पड़ोसी गांव बार्सू से भगवान बासुकी नाग देवता की डोली के साथ ग्रामीणों ने जमकर रासो नृत्य कर उत्सव मनाया। 


इस दौरान पर समेश्वर देवता, बासुकी नाग देवता के साथ सर्फनाथ देवता, नारायण देवता व नरसिंह देवता ने अपने मानव पश्वा पर अवतरित होकर दुग्ध स्नान कर ग्रामीणों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !