स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : 15 अगस्त, 2023 को जनपद मे स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षों की भांति स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। समय प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में तथा 10ः30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कॉलेज (पी.आई.सी.) नई टिहरी में झंडारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इससे पूर्व 07 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में सफाई अभियान चलायें। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने हेतु एसडीएम को, समस्त स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सौन्दर्यीकरण करवाने हेतु ईओ नगरपालिका टिहरी को, वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्ह्ति करने के लिए वन विभाग के अधिकारी को, कूलों में विचार गोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता, कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। 
दिनांक 14 एवं 15 अगस्त, 2023 को गाइड लाइन के अनुसार सभी सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतन्त्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान करने हेतु समस्त अधिकारियों को तथा जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण करने हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के तहत फ्लेग ऑॅफ कोड का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक इमारतों के प्रकाशीकरण हेतु कम बोल्टेज के (एलईडी) बल्बों का प्रयोग किया जाये। स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों /संदेशों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विषय को जनसमुदाय के बीच प्रचारित और प्रसारित किया जाय। सीएमओ को अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण करवाने तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी को क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन करवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के.मिश्र, एएसपी वी.डी. डोभाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीएचओ पी.के. वर्मा, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईडीम हरेन्द्र शर्मा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !