राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Team uklive
टिहरी : सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के अतरिक्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के साथ साथ शहर के बुद्धिजीवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शासन की दिशा निर्देशों पर संयुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर आनंद सिंह उनियाल के निर्देशन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल को रक्तदान शिविर का नोडल अधिकारी नामित किया गया था।शिविर में कुल 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जो कि पिछले सालों की अपेक्षा अधिक है। कार्यक्रम के उद्घघाटन समारोह में संयुक्त निदेशक प्रो ए एस उनियाल द्वारा रक्तदान के विषय में संबोधित किया गया तथा रक्तदान के फायदे और इससे पढ़ने वाले प्रभाव पर बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश नौटियाल द्वारा रक्तदान किया तथा वर्तमान समय में डेंगू से पीड़ित सैकड़ों मरीजों को रक्त की नितांत आवश्यकता है, इस अभियान से रक्त पूर्ति में मदद मिलेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पुष्पा नेगी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के माध्यम से स्वागत किया गया तथा रक्तदान शिविर की उपयोगिता के बारे में परिचर्चा की गई। प्रोफेसर डी पी एस भंडारी द्वारा रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया। रक्तदाताओं में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद उनियाल, महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ गुरुपद सिंह गुंसाई, डॉ सत्येंद्र ढौंडियाल, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ हेमा नौटियाल, डॉ पुष्पा पंवार तथा छात्र-छात्राओं में महक शाह, दिव्यांशु, विकास शाह, युवराज सिंह शाह तथा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, छात्र अभिवावक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल आदि ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर हिमालय अस्पताल जॉलीग्रांट की टीम के रूप में डॉ यशस्वी, रविंद्रो, शशि भट्ट, दर्शन पैन्यूली, के सी जोशी आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में प्रोफेसर रजनी गुसाईं, आशा डोभाल, डीएस तोपवाल, ममता रावत, विजय राज उनियाल, पूरण चंद पैनुली, अरविंद पैनूली, बीडीएस नेगी, किरन आदि के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें