बगोरी में एक माह के हथकरघा तथा हैन्डनिटिंग शिल्प के कौशल एवं डिजाइन विकास कार्यक्रम आयोजित.
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र के द्वारा सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी के वाईब्रेंट विलेज बगोरी में एक एक माह के हथकरघा तथा हैन्डनिटिंग शिल्प के कौशल एवं डिजाइन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हथकरघा शिल्प में डिजाइनर गौरव बिष्ट द्वारा नवीन डिजाइन में शाल, पंखी, मफलर व स्टाल आदि उत्पादों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
डिजाइनर अभिरुचि चन्देल द्वारा हैन्डनिटिंग शिल्प में बाजार की मांग के अनुरूप स्वेटर, दस्ताने, मौजे, टोपी व सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में शैली डबराल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक दीपेश चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि जगत सिंह सहित 40 प्रशिक्षाणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें