प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बौराड़ी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

Team uklive



 नई टिहरी| प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बौराड़ी के तत्वावधान में आज अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य वक्ता भ्राता महेश कुमार ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार एक धार्मिक त्यौहार है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है जो भाई और बहन के नाते को मन वचन और कर्म की पवित्रता का सूचक है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कहा कि वास्तव में अलौकिक रक्षाबंधन अपने आप में एक पवित्रता का प्रतीक है। परमात्मा शिव बाबा बताते हैं जब हम स्वयं को आत्मा समझेंगे और आत्मा के गुण जैसे शांति, प्रेम, पवित्रता खुशी, आनंद का अनुभव करेंगे तभी हम ईश्वर के नजदीक रहेंगे और जब ईश्वर के नजदीक रहेंगे तो हमारी रक्षा करने के लिए ईश्वर हर हमेशा तैयार रहेंगे।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहन सरिता , अनिता ने भाईयों व बहिनों की कलाई पर राखी बांधी गई।इस अवसर पर खेम सिंह चौहान,विजय कठैत जीतराम भट्ट कमल सिंह महर कुंवर सिंह सजवान आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान