अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना चंबा का किया गया औचक निरीक्षण

Team uklive


टिहरी : रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक  जोधराम जोशी द्वारा थाना चंबा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान ADD S.P द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई को उच्च कोटि का बताया गया तथा थाने पर मौजूद रिकॉर्ड को अध्यावधिक व तरतीबवार बताते हुए थाना कार्यालय को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

औचक निरीक्षण के दौरान आयोजित सम्मेलन /OR में अधिकारीयो-कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों , सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो आदि पर  जानकारी प्राप्त करते हुए पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए गए। पिछले दिनों थाने के पास टैक्सी स्टैंड के पहाड़ी पर लैंड स्लाइड में पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा तत्काल राहत बचाव किया गया और अधिक नुकसान होने से बचाया गया जिसको देखते हुए ASP द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार देकर बधाई दी गई एवं   एवम लैंड स्लाइड जोन में लगातार पुलिस ड्यूटी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त थाना चंबा परिसर में स्थित जर्जर भवनों की मरम्मत हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार करने हेतु भी निर्देशित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान