टिहरी शहर कांग्रेस ने भरे आंतरिक रोड़ो पर पड़े गड्ढे

Team uklive


 टिहरी : शनिवार को  नई टिहरी शहर (ढुंगीधार)की सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों को शहर कांग्रेसजनों द्वारा श्रमदान कर भरा गया ताकी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके, साथ ही इन सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को भी कांग्रेस जनों ने काट कर साफ सफाई की ।

    शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि "नई टिहरी की हर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है, ऐसा लग रहा है, प्रदेश में गड्ढों  वाली सरकार है, किसी का घ्यान इन गड्ढों को भरने की तरफ नही है ना ही इन सड़कों पर पेंटिंग वर्क किया जा रहा है.
 पंवार ने कहा कि 29 अगस्त को सेक्टर 9 B वार्ड के गढ़े भरे जाएंगे,
 पूर्व प्रमुख/महामंत्री विजय   गुनसोला और शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि "पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने इन सड़को का भली भांति जनहित में निर्माण किया था, किंतु आज की डबल इंजन की सरकार इन सड़कों के गड्ढों को तक नहीं भर पा रही है, न ही इन सड़को के किनारे उगी झाड़ियों को सरकार कटवा पा रही है, हम पूछना चाहते है सड़को के रखरखाव का बजट कौन खा रहा है" क्यों नही इन सड़कों की मरम्मत /पेंटिंग कार्य राज्य सरकार  कर  रही है।
 महिला प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत व रीनू पंवार ने कहा कि  यह लगता है कि वर्तमान की सरकार गड्ढा  सरकार है। और सड़कों के बुरे हाल पर कोई बजट नही दे रही है, जिससे हादसे हो रहे है
  श्रमदान कार्यक्रम (गड्ढा मुक्त) में शहर कमेटी के उपाध्यक्ष  विंनोद रावत, रीनू पंवार, विमला रावत, रीना, प्रवीन, बलबीर कोहली, वीरेंदर दत्त, श्याम लाल, बालम पंवार,गब्बर रावत,जयवीर थलवाल, परशुराम नोटयाल, रोशन नोत्याल,इमरान,अनीस खान,सरताज अली, निहाल सिंह, मनीष पंत, बलवंत नेगी, दिलशाद, सुमेर चंद, होशियार सिंह,राहुल अली, प्रीतम, मदन पंवार, महेंद्र सिंह, संतोष आर्य, सविता पंवार, मीना चौहान, सरस्वती देवी,दिला देवी, सुनीता देवी, सुषमा देवी, पिंकी,आशा देवी, आषाढ़ी देवी, लष्मी देवी, छम छम देवी, कविता देवी, आदि शामिल रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान