अधीनस्थ न्यायालयों के पुलिस क्षेत्र एवं राजस्व क्षेत्र के वादांे के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में अधीनस्थ न्यायालयों के पुलिस क्षेत्र एवं राजस्व क्षेत्र के वादांे के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ न्यायालय एवं सत्र न्यायायलय के अन्तर्गत कुल लम्बित वादों की जानकारी लेते हुए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को भारतीय दण्ड विधान(भा.द.वि.) के अन्तर्गत कुल दायर वाद, सजा वाद, रिहा वाद का एक वर्ष का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सों के केसों का तत्काल संज्ञान लेना सुनिश्चित करें। एडीएम को राजस्व वाद के अन्तर्गत तामिल की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।

ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्याम सिंह तोमर द्वारा अधीनस्थ न्यायालय एवं सत्र न्यायायलय में भारतीय दण्ड विधान(भा.द.वि.) एवं अधिनियम एक्ट के अन्तर्गत माह जुलाई, 2023 के प्रारम्भ में लम्बित एवं माह के दौरान के दायर कुल वादों में से निर्णित वाद, सजा वाद, रिहा वाद, सुलह हुए वाद/राजीनामा, सत्र सुपुर्द वादा/कमिट, दाखिल दफ्तर वाद के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, 2023 तक भारतीय दण्ड विधान(भा.द.वि.) से संबंधित पुलिस क्षेत्र के कुल 476 वादों में 17 वाद निर्णित हुये, जिनमें 04 वाद सजा, 01 बाद रिहा, 08 वाद राजीनामा, 01 वाद कमिट, 03 वाद दाखिल दफ्तर हुए। वहीं राजस्व पुलिस क्षेत्र के कुल 58 वादों में 02 निर्णित हुए, जिनमंें 02 वाद रिहा हुए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सहायक अभियोजन अधिकारी सीमा रानी एवं विनय सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान