सरकार को आईना दिखाने का चरण जारी रहेगा: कुलदीप पंवार
Team uklive
टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी,नई टिहरी के नेतृत्व में सांकेतिक रूप से शहर की सड़कों के गढ्ढो को भरने के क्रम में आज बोराडी स्थित सेक्टर 5a एवं 9b की सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने दूसरे चरण के अभियान को जारी रखा।बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भागीदारी निभाई तथा प्रदर्शनकारियों ने सरकार एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पवार ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही सड़कों की हालत में सुधार नहीं करती है तो आगामी समय में इन गड्ढों पर पौधों पौधे रोपने का कार्य किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला एवं पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि आए दिन इन गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन से गुजरने वाले स्कूली बच्चे,माताएं एवं आम नागरिक चोटिल हो रहे हैं।कभी भी, कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दर्शनी रावत एवं रेनू पवार ने कहा की कुछ समय पूर्व ही प्रशासन द्वारा गद्घोंत को भरा गया था लेकिन 6 माह के भीतर ही दोबारा से सड़कों पर गड्ढे उभरने लगे हैं।इस प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पवार, प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य देवेंद्र नौडियाल,मुशर्रफ अली, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव दर्शनी रावत,रेनू पवार, शहर प्रवक्ता निहाल सिंह नेगी, मान सिंह रौतेला, बलबीर कोहली, महेन्द्र रावत,संतोष आर्य, महिपाल सिंह, विनोद रावत, बिरेंद्र दत्त ,दिनेश पवार, वीर सिंह गुनसोला, मनीष पंत, प्रवीन, दिनेश शाह,सरिता चौहान, पार्वती नेगी, मीना चौहान, लता ठाकरे ,प्रियंका नंदलाल, रीना रावत ,रीना कोहली, लक्ष्मी देवी, रोशनी रावत, संगीता देवी, देवकी देवी ,मनीषा रावत ,शौर्य, निर्मला, रोशन नौटियाल, विनोद सेमवाल ,आदित्य नौटियाल, राशिका राणा, गोदावरी देवी ,उषा गोदियाल, रीना, परवीन, गीता चमोली, मरजीना, सविता पवार, रीना ,देवी पावर, रजनी देवी ,मनीषा गोसाई, धनवीर कलूडा,घनश्याम पवार, नफीस खान ,मनमोहन खाती आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें