भूस्खलन को रोकने में सहायक होंगे पेड़ पौधे:वृक्षमित्र डॉ सोनी।
Team uklive
टिहरी: मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत पौधे उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन का संदेश देनेवाले पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से सकलाना पट्टी के नारायण गांव में वृहद पौधारोपण किया गया जिसमें कचनार, पिलखन के पौधों का रोपण किया और पौधे उपहार में भेंट भी किये गये।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पौधों की महत्वत्ता के बारे में कहा पेड़ पौधे जहां स्वच्छ आबोहवा, पशुओं के लिए चारापत्ती देते हैं वही भूस्खलन को रोकने में सहायक होते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। यशुबाला उनियाल ने कहा पहाड़ो में पेड़ काटने के वजह मिट्टी बह रही हैं जिससे बाढ़ की स्थिति बन रही हैं वही अनिता उनियाल ने धरती को बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की। पौधारोपण में नूतन चमोली, हेमा रावत, रूपाली नौटियाल, नीलम, वीरसिंह राणा आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें