जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी : बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सोमवार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को एनएच 94 पर चम्बा एवं साबली में बीआरओ द्वारा हटाये गये हैंडपम्प पुनः स्थापित करने हेतु बीआरओ से समन्वय करने के निर्देश दिये गये।  

जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन दिनेश डोभाल ने नई टिहरी में चार आंगनवाड़ी भवन बनाने, प्रा.स्वा.केन्द्र डोबरा के भवन स्वीकृति, जिला कारागार परिसर के बाहर प्रतीक्षालय निर्माण, नई टिहरी में पार्क/पार्किंग, कटखेत में दो किलोमीटर सड़क निर्माण आदि बनाये जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यवाही गतिमान हैं।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के.मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, ईडी पुर्नवास आर.के. गुप्ता, ईई पुर्नवास धीरेन्द्र नेगी, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !