ऑनलाइन धोखाधडी के शिकार हुये व्यक्ति का पूर्ण धनराशि उत्तरकाशी पुलिस ने करवाया वापस.
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
हर्षिल निवासी गौरव सिंह के साथ साइबर ठगों द्वारा दिनांक 28/8/2023 को ऑनलाईन ट्रेक के लिए बुकिंग कराने के नाम पर 38000 रु0 की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी, जिस सम्बन्ध में व्यक्ति द्वारा तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज की गयी, मामला उत्तरकाशी से सम्बन्धित होने के कारण शिकायत उत्तरकाशी पुलिस को स्थानान्तरित की गयी।
उत्तरकाशी SP अर्पण यदुवंशी द्वारा पीडित की सहायता/धनराशि वापस दिलाये जाने हेतु साइबर सेल की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। साइबर सेल में नियुक्त हे0कानि0 औसाफ खान द्वारा तुरन्त पैसों को होल्ड करवाकर ठगी करने वाले के अकाउंट की KYC, लोकेशन एवं अन्य जरुरी जानकारी एकत्र कर धोखाधडी हुये सम्पूर्ण धनराशि 38000 रु0 को आज पीडित के खाते में वापस करवाया गया।
पीडित द्वारा अपनी धनराशि वापस पाने पर खुशी जाहिर की गयी एवं पत्र लिखकर SP उत्तरकाशी एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया गया।
SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कभी भी कोई साइबर/वित्तीय फ्रॉड होता है तो वह उसकी शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दर्ज करवाएं। ताकि समय रहते उस पर कार्यवाही कर पीडितों के पैसें वापस करवाये जा सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें